Tuesday 14 February 2012

सफलता प्राप्ति का तरीका

विचार :-
मैंने कई बार देखा है बहुत से लोग काबिलियत से भरपूर होते है लेकिन फिर भी असफल होते है ऐसा क्यों .....???
मैंने जब ये देखा की कुछ लोग असफल हो रहे है और इसको जानने का प्रयास किया तो पाया की ज्यादातर लोग काबिलियत या अक्ल की कमी के कारण नाकामयाब या असफल नहीं होते बल्कि अपने इरादे के पक्के ना होने, रास्ते के चुनाव में कमी होने, पूर्ण समर्पण ना होने और अनुशासन की कमी की वजह से नाकामयाब होते है !
इसीलिए श्रेणिक जैन कहना चाहता है कि इन कमियों को दूर करते ही आप खुद को सफलता के बहुत करीब महसूस करेगे !
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः पाप क्षय पुण्य जमा
श्रेणिक जैन 

No comments:

Post a Comment