Wednesday 22 February 2012

स्वार्थ में पिसता धर्म

विचार :-
आज का इंसान कैसा हो गया ये देख के बहुत दुःख होता है क्योकि आज इंसान हर चीज़ को भावनाओ के अलावा और सब से जोड़ सकता है लेकिन भावनाओ का उसके लिए कोई महत्व नहीं रह गया है !
आज इंसान धर्म को भी बस अवश्यकताओ की पूर्ति का साधन मानने लगा है आज ये देख के दुःख होता है की इंसान के लिए आज अपने पूज्य को पूजने का भी कारण है वो सिर्फ उन्हें पूज कर धन और समृधि चाहता है ना की मन और विचारों की शांति इन सब में उसे अपने उद्धार की नहीं बल्कि अपनी तिजोरी भरने की पड़ी है !
ओम् नमः उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
श्रेणिक जैन........
English :-
i am very sad as because of the person's thinking changing everyday and he is with religion only for money and all luxury good and thing. he is not thinking that he is a soul and he should try to do some work for peace and rescue of his own soul
but do u know today person is only religious for his money and wealth
please work for peace not for wealth............
shrenik jain.........

No comments:

Post a Comment