Tuesday 7 February 2012

छोटे का महत्व

आज का विचार श्रेणिक जैन की कलम से :-
कभी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए क्योकि हर इंसान चाहे वो छोटा हो या बड़ा आपको कुछ ना कुछ सिखा सकता है !
जिस प्रकार सिखने की कोई उम्र नहीं होती ठीक उसी प्रकार ज्ञान की भी कोई उम्र नहीं होती और ज्ञानी की भी कोई उम्र नहीं होती !
और छोटे इंसान और छोटो को कभी भी नज़र अंदाज़ भी नहीं करना चाहिए 
क्योकि 
जहाँ जरुरत सुई की होती है वहां तलवार से काम नहीं बनता और ठीक इसके उल्टा जहां तलवार की जरुरत होती है वहां कभी भी सुई से काम नहीं चलता !!
श्रेणिक जैन 

जय जिनेन्द्र जी 

ओम् नमः पाप क्षय पुण्य जमा 

No comments:

Post a Comment