Monday 20 February 2012

नजरिया (Attitude)

विचार :-
अंग्रेजी भाषा में एक शब्द बड़ा ही महत्वपूर्ण है जिसे हम नजरिया ( Attitude ) कहते है !
मेरी नज़र में इंसान का नजरिया सबसे महत्व पूर्ण होता है क्योकि अगर अच्छा नजरिया हम नहीं रख सकते तो अच्छा काम हम कभी नहीं कर सकते है !
जिस प्रकार एक इंसान अगर अच्छा इंसान बनाना चाहता है तो उसे अच्छे नज़रिए की जरुरत है वरना वो व्यसन की तरफ मुड सकता है उसी प्रकार एक अच्छा छात्र यदि अपनी जिंदगी में सफल होना चाहता है तो उसे अच्छे नज़रिए की बहुत जरुरत है !
एक बात हमेसा याद रखने वाली होती है हमारा क्षेत्र चाहे जो मर्ज़ी हो हमें अगर उसमे कामयाब होना है तो हमे अच्छे नज़रिए नामक बुनियाद तो रखनी ही पड़ेगी !
श्रेणिक जैन
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा

No comments:

Post a Comment