Monday 20 February 2012

लंबी जिंदगी या अच्छी जिंदगी ?

आज का विचार श्रेणिक जैन की कलम से :-

बहुत से इंसानों के मन में मैंने ये इच्छा देखी है की वो अच्छी जिंदगी जीना तो चाहते है लेकिन उसके लिए कुछ करना नहीं चाहते या करना चाहते है लेकिन उन्हें ये ही नहीं पता होता की उसके लिए क्या करना है !
जिस प्रकार हाथ से मुह में खाना डाले बिना और मुह को चलाये बिना खाना पेट में नहीं जाता और हमारी भूक नहीं मिट सकती ठीक उसी प्रकार मेरे विचार से अच्छी जिंदगी जीना ज्यादा जरुरी है ना की लंबी जिंदगी और उस जिंदगी के लिए हमे निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए और अच्छी जिंदगी बिना प्रयास के नहीं मिल सकती  !!!
श्रेणिक जैन
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा

No comments:

Post a Comment