Monday 19 March 2012

जिंदगी की कीमत (Value of Life)

विचार :-
कृपा कर आपसे अनुरोध है की इसे पढ़े और देखो कितनी क्रूरता है इस दुनिया में की अपना हक मागने के लिए भी कभी कभी जान तक देनी पड़ती है !
नीचे दिख रही पिक्चर में ये औरत मर गयी है और आप जानते है कैसे ?
ये औरत अपना हक यानि अपनी pension ( मासिक भत्ता ) मागने के लिए सरकारी दफ्तर गयी थी लेकिन सरकारी कर्मचारियों ने मना कर दिया !
जब इस औरत ने भीख मागी और रोई तो उन सरकारी कर्मचारियों ने इसे धक्का मार कर बाहर निकाल दिया और ये सीधा एक पत्थर से टकरा कर मौत के मुह में चली गयी !
पता है इस औरत की pension ( मासिक भत्ता ) केवल Rs.200 है लेकिन आज यही Rs.200 उसकी जिंदगी से बड़े हो गए ! खुद सोचिये....................!!!!!!!!


In the above image..., a women went to collect pension money..,
but the govenment ignored to give pension to her..,
she begged and cryied out.., but they thrown her out side on the road.., she directly falls on big stone and died...,

but the two childrens they dont know that, her mother died..,
they crying for her mother...,

but you know that.., her pension is 200 rs per month....,
her life cost is 200 rs..., so is the life is cheaper than money...


No comments:

Post a Comment