Sunday 11 March 2012

कहने का फर्क

विचार :-
2 दोस्त थे ! आपस में बात कर रहे थे !
एक दोस्त ने कहा -"मेरा छोटा सा परिवार है घर में मैं, मेरी बीवी और मेरे 2 बच्चे है और मेरे मम्मी और पापा भी मेरे साथ ही रहते है !"
दूसरे दोस्त ने कहा -"मेरा भी छोटा सा परिवार है घर में मैं, मेरी बीवी और मेरे 2 बच्चे है और मैं अपने मम्मी और पापा के साथ ही रहता हू !"
तो देखिये बात दोनों ही एक है लेकिन कहने के तरीके की वजह से कितनी अलग हो गयी है
खुद सोचिये.....!!!!!!!
श्रेणिक जैन........
ओम् नमः सबसे क्षमा सको क्षमा
पाप क्षय पुण्य जमा

No comments:

Post a Comment