Wednesday 21 March 2012

देखने का नजरिया


विचार :-
आपने देखी होगी इस पुरे संसार में 2 तरह की लालिमा होती है सुबह की लालिमा और सांझ की लालिमा, देखिये न कितना अजीब है की दोनों ही लालिमा है परन्तु दोनों मे जमीन आसमान का अंतर है !
एक तरफ जहाँ सांझ की लालिमा मनो इस बात की ओर इशारा करती हुई प्रतीत होती है कि अन्धकार की ओर चलो और भोगों मे मग्न हो जाओ, अत: सांझ की लालिमा अन्धकार और भोग का प्रतीक है, वही दूसरी और इसके विपरीत सुबह की लालिमा प्रकाश की ओर ले जाती है, इस बात की ओर इशारा करती है कि समस्त भोगों को लात मार कर प्रकाश की ओर आ जाओ !
बस ये हमारा देखने का नजरिया है की हम किसी से प्रेरणा ले या उसे गाली ही दे......

No comments:

Post a Comment