Tuesday 17 April 2012

जीवन में आस्था का महत्व

विचार :-
मेरे विचार से जिंदगी में आस्था का बड़ा ही महत्व है मेरा मानना है की जितना फर्क इंसान की आस्था का इंसान की जिंदगी पर पड़ता है उतना शायद किसी और नहीं पड़ता !
बहुत बार देखा भी गया है और बहुत से लोग मानते भी है की इंसान जब बीमार होता है तो उसे दवा से ज्यादा उसकी खुद की जीने की शक्ति और खुद पर उसका विश्वास जिन्दा रखता है !
इसीलिए हमे अपने अंदर विश्वास हमेसा बनाये रखना चाहिए !
श्रेणिक जैन
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा 

No comments:

Post a Comment