Tuesday, 17 April 2012

मोक्ष का रास्ता

विचार :-
मेरे विचार से मोक्ष का रास्ता उन्ही के लिए खुलता है जिनका प्रभु और गुरु के साथ साथ खुद में विश्वास होता है !
जिस प्रकार हमे अपनी आस्था बनाये रखनी चाहिए ठीक उसी प्रकार हमे किसी आस्तिक की आस्था को भी नहीं तोडना चाहिए ! मकान तोड़ देना, घर तोड़ देना और चाहो तो मस्जिद भी तोड़ देना परन्तु कभी भी किसी की आस्था मत तोडना क्योकि ये चीजे तो टूट कर दुबारा भी बन जायेगी पर एक बार आस्था टूट गयी तो दुबारा नहीं जुड पायेगी !
श्रेणिक जैन
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा

No comments:

Post a Comment