विचार :-
आज हमारे तन में जितने रोग नहीं है, उससे कही अधिक रोग हमने अपने मन में पाल रखे हैं ! हमारा चिंतन सकारात्मक कम और नकारात्मक अधिक हो गया है ! मेरा मानना है की हमारे जीवन के प्रति यही सोच हमारे जीवन की कश्ती को डुबो देगी !
अभी भी हमारे पास वक्त है वो कहते है ना की " जब जागो तभी सवेरा " इसीलिए ये श्रेणिक जैन आपसे कहना चाहता है की हम जागे, अन्धकार से बाहर निकले और जीवन को सवारने का प्रयास करें ! जिस दिन अपने आप को हम जगा लेंगे, उसी दिन हमारी आत्मा जाग जायेगी ! जिस प्रकार बादल हट जाने से जैसे आकाश निर्मल हो जाता है उसी प्रकार अज्ञान के अँधेरे के हटने से हमारी आत्मा भी निर्मल हो जायेगी !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
आज हमारे तन में जितने रोग नहीं है, उससे कही अधिक रोग हमने अपने मन में पाल रखे हैं ! हमारा चिंतन सकारात्मक कम और नकारात्मक अधिक हो गया है ! मेरा मानना है की हमारे जीवन के प्रति यही सोच हमारे जीवन की कश्ती को डुबो देगी !
अभी भी हमारे पास वक्त है वो कहते है ना की " जब जागो तभी सवेरा " इसीलिए ये श्रेणिक जैन आपसे कहना चाहता है की हम जागे, अन्धकार से बाहर निकले और जीवन को सवारने का प्रयास करें ! जिस दिन अपने आप को हम जगा लेंगे, उसी दिन हमारी आत्मा जाग जायेगी ! जिस प्रकार बादल हट जाने से जैसे आकाश निर्मल हो जाता है उसी प्रकार अज्ञान के अँधेरे के हटने से हमारी आत्मा भी निर्मल हो जायेगी !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
No comments:
Post a Comment