विचार :-
कुछ लोग गुस्से में भी और प्यार में भी कितना कुछ कह जाते है जो कितना कुछ सिखा देता है मै अपने जीवन की ही एक घटना सुनाता हू :-
एक बार मेरा एक फ्रेंड परीक्षा में नक़ल करता हुआ पकड़ा गया था ! उसे स्कूल में और घर में बहुत डाट पड़ी और वो कुछ दिन बाद हमारे घर आया तो बहुत दुखी था तब पापा( क्योकि पापा को मैंने सब बता दिया था ) ने उसे समझाया की -"बेटा गलती किसी से भी हो सकती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की तुम इस तरह उदास हो जाओ और सब लोग तुम्हारी भलाई के लिए ही तुम्हे डाट रहे है इसमें उदास होने की क्या बात है ?"
और फिर नीचे तो कोई भी गिर सकता है लेकिन असली इंसान वो है जो ऐसे नीचे गिरे जैसे एक झरना गिरता है क्योकि वो नीचे तो जरुर गिरता है लेकिन अपनी सुंदरता को बनाये रखता है !
मै आज भी जब ये बात सोचता हू तो ये बात मेरे दिल को छू जाती है !
कुछ लोग गुस्से में भी और प्यार में भी कितना कुछ कह जाते है जो कितना कुछ सिखा देता है मै अपने जीवन की ही एक घटना सुनाता हू :-
एक बार मेरा एक फ्रेंड परीक्षा में नक़ल करता हुआ पकड़ा गया था ! उसे स्कूल में और घर में बहुत डाट पड़ी और वो कुछ दिन बाद हमारे घर आया तो बहुत दुखी था तब पापा( क्योकि पापा को मैंने सब बता दिया था ) ने उसे समझाया की -"बेटा गलती किसी से भी हो सकती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की तुम इस तरह उदास हो जाओ और सब लोग तुम्हारी भलाई के लिए ही तुम्हे डाट रहे है इसमें उदास होने की क्या बात है ?"
और फिर नीचे तो कोई भी गिर सकता है लेकिन असली इंसान वो है जो ऐसे नीचे गिरे जैसे एक झरना गिरता है क्योकि वो नीचे तो जरुर गिरता है लेकिन अपनी सुंदरता को बनाये रखता है !
मै आज भी जब ये बात सोचता हू तो ये बात मेरे दिल को छू जाती है !
सच है, सही मार्ग दर्शन हमें संभलने का अवसर प्रदान करता है।
ReplyDelete