Tuesday, 3 April 2012

क्या दान सिर्फ दिखावा ????

विचार :-
कितने दुःख की बात है ना आज दान लोग सिर्फ झूठा दिखावा करने के लिए करते है आज अगर लोग दान देते है तो सिर्फ इसीलिए की उनका नाम हो आप मंदिर में देखते होगे की इतनी मुर्तिया मंदिर में नहीं मिलती जितने नाम मिलते है !
क्या हो गया आज लोगो को की वो सिर्फ दान इसीलिए देते है की बस उसका नाम लिखा जाये ऐसा क्यों ???
क्या आज देश में दान की वो इच्छा जो किसी के भले के लिए किये गए कार्य को कहते थे आज वही दान सिर्फ पैसे दे देने का महत्व और वो भी सिर्फ अपना नाम दस पन्द्रह जगह लिखवाने के लिए किये कार्य की प्रवर्ती में बदल गयी है !
शर्म कीजिये और अपने दान को सद् मार्ग दीजिए............
जय जिनेन्द्र देव की
श्रेणिक जैन 

No comments:

Post a Comment