Wednesday, 4 April 2012

पहली अप्रैल का क्या मतलब ?

विचार :-
अभी २-३ दिन पहले 01 अप्रैल थी .....!!! इस दिन को बहुत से लोगों ने मूर्ख दिवस की उपमा दी हुयी हैं और इस बहाने लोग खूब झूंट बोलते हैं जैसे की उन्हें इस दिन झूंट बोलने का license मिल गया हो........

दोस्तों मैंने एक बार कही पढ़ा था ......
""एक दोस्त ने अपने दूसरे शहर में रहने वाले दोस्त से अप्रैल फूल बनाने के लिए ऐसे ही कह दिया की उसके पापा का एक्सिडेंट हो गया हैं, ये खबर सुन कर उसका दोस्त आनन् फानन में बिना पल गवाए अपनी गाड़ी से अपने पापा को देखने निकल गया और जल्दी पहुचने की जद्दोजहद में उसकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया और वो ख़तम हो गया, ये खबर सुनकर उस लड़के के पापा को heart attach आ गया वो भी ख़तम हो गए ""

तो दोस्तों ये मूर्ख दिवस क्या बोलना सिखाता हैं ???? अब ये आपका निर्णय होगा....!!!!!

श्रेणिक जैन
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा 

1 comment: