Friday, 13 April 2012

उसने याद नहीं किया तो मै क्यों करू ?

विचार :-
मैंने बहुत से लोगो को देखा की वो कुछ लोगो से बहुत लंबे समय तक नाराज़ रहते है कुछ तो लोगो को यहाँ तक पता नहीं होता की वो उससे किस बात को लेकर नाराज़ है ! कई बार दोनों में सिर्फ इस बात को लेकर बात नहीं हो पाती की उसने मुझसे बात नहीं की तो मै क्यों करू !
श्रेणिक आपसे सिर्फ इतना कहना चाहता है की एक दिन ऐसा आएगा की हम सिर्फ ये सोचकर एक दूसरे को खो देगे की जब उसने मुझे याद नहीं किया तो मै क्यों करू !
श्रेणिक जैन
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा

No comments:

Post a Comment