Wednesday, 18 April 2012

अज्ञान सबसे बड़ा दोष

विचार :-
मेरे विचार से अज्ञान ही सबसे बड़ा दोष है क्योकि जब तक इंसान को ज्ञान नहीं वो तब तक अच्छे हो बुरे में फर्क नहीं समझ सकता ! अज्ञानी व्यक्ति हमेसा अपने किये हुवे को ही सही और दूसरे के किये को गलत समझता है !
लेकिन ऐसा कभी नहीं समझना चाहिए की पढाई - लिखाई या यु कहे की लोकिक शिक्षा ही ज्ञान देती है मैंने कभी ऐसा नहीं माना, बल्कि मेरा तो सिर्फ एक ही मानना है की सच्चा ज्ञान इंसान की सीखने की इच्छाशक्ति और उसके आचरण से आता है !

No comments:

Post a Comment