विचार :-
आप चाहे जो मर्ज़ी कर लीजिए लोग हमेसा आपको कुछ ना कुछ कहेगे ही....ये दुनिया आपको किसी भी रूप में जीने नहीं देगी इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं आपके सामने रख रहा हू !
अगर कोई इंसान दिन भर मेहनत करे तो लोग कहते है की पैसे के लिए मरता है
मेहनत ना करे तो निख्खटू..........
कम मेहनत करे तो घर वालो का ख़याल नहीं रखता......
पैसा खर्च करो तो फिजूलखर्ची...........
ना करो तो सुनने को मिलता है कंजूस मक्खीचूस.......
और सुनिए
आपके पास पैसा बहुत हो तो कहा जाता है 2 नंबर का है
कम पैसा हो तो कहा जाता है अक्ल होती तो ये हालत ना होती
और जिंदगी भर के पैसे के बारे में कहते है की पैसे का सुख नहीं भोगा तो कमाया ही क्यों ?
श्रेणिक जैन
ओम् नमः पाप क्षय पुण्य जमा
sahi-kaha-aapne-yeh-sansaar-aisa-hi-hai...
ReplyDelete