Friday 1 June 2012

सबसे बड़ा दान

विचार :-
मैं आज आप लोगो से एक प्रशन पूछना चाहता हू की सबसे बड़ा दान कौन सा है
आहारदान-----ना
औषधदान-----ना
ज्ञानदान ------ना
अभयदान -----ना
तो फिर कौन सा दान सबसे बड़ा है मेरे विचार से तो सबसे बड़ा दान एक ही है वो है खुशीदान क्योकि अगर ये सब दान देने के बाद भी अगर इंसान ( देने वाले और लेने वाले ) को खुशी ना हो तो इन सब दानो का कोई महत्व नहीं है लेकिन दान देने के बाद अगर वो खुश हो गए तो हमारा वो दान सार्थक हो जायेगा !

श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा......


No comments:

Post a Comment