विचार :-
मेरे विचार से सच्चे माता-पिता अपनी संतान को लाड-प्यार देते है, उन्हें संस्कार प्रदान करके, जीवन संग्राम का योद्दा बनाते है, शिक्षा दिलाकर भली भाँती योग्य बनाते है और अवसर आने पर अपनी सम्पति का उत्तराधिकारी भी बनाते है !
लेकिन मैं तो सिर्फ ये जानना चाहता हू की क्या इसी से माता पिता का कर्तव्य पूरा हो जाता है ? नहीं, मेरे विचार से माता पिता का सबसे जरुरी कर्तव्य बच्चो को धर्म मार्ग पर लगाना तो कही पीछे छुट ही गया ! मेरे विचार में यदि माता पिता अपनी संतान को धर्म मार्ग पर नहीं लगाते है , वे माता-पिता अपने बच्चो को भवसागर में भटकने के लिए छोड देते है !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
मेरे विचार से सच्चे माता-पिता अपनी संतान को लाड-प्यार देते है, उन्हें संस्कार प्रदान करके, जीवन संग्राम का योद्दा बनाते है, शिक्षा दिलाकर भली भाँती योग्य बनाते है और अवसर आने पर अपनी सम्पति का उत्तराधिकारी भी बनाते है !
लेकिन मैं तो सिर्फ ये जानना चाहता हू की क्या इसी से माता पिता का कर्तव्य पूरा हो जाता है ? नहीं, मेरे विचार से माता पिता का सबसे जरुरी कर्तव्य बच्चो को धर्म मार्ग पर लगाना तो कही पीछे छुट ही गया ! मेरे विचार में यदि माता पिता अपनी संतान को धर्म मार्ग पर नहीं लगाते है , वे माता-पिता अपने बच्चो को भवसागर में भटकने के लिए छोड देते है !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
No comments:
Post a Comment