Monday, 14 May 2012

लत से मुक्ति की कोशिश और इच्छा शक्ति

विचार :-
मैंने बहुत से लोगो को देखा की उनमे कोई ना कोई लत होती है जैसे गुटका, सुपारी, बीडी, सिगरेट आदि ये बहुत दुःख की बात है लेकिन इससे भी दुःख की बात तब हो जाती है की जब वो लोग खुद जानते है की ये आदत ठीक नहीं है ये हमारे शरीर और घर पर बुरा असर डाल रही है !
मैंने बहुत से लोगो को कहते सुना की हम कोशिश करते है पर लत नहीं छुट पा रही लेकिन मुझे लगता है उन्होंने कोशिश ही नहीं की नहीं तो ऐसा क्या है जो इंसान नहीं कर सकता है आज इसके कई उदाहरण है हमारे पास की इंसान ने जो चाहा वो पा लिया !
एक बात हमेसा समझ ले की जब तक हम अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत नहीं करेगे हम किसी भी लत या परेशानी से मुक्ति नहीं पा सकते !

श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा

No comments:

Post a Comment