विचार :-
आज मैंने एक खबर पढ़ी की कुछ बुद्धिजीवी लोग इस बात पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे है की महापुरषो के शरीर का रक्त सफ़ेद होता है और इस पर रिसर्च भी चल रही है की आखिर ऐसे कैसे होता था और होता भी था या नहीं ?
मुझे उन लोगो के आश्चर्य पर आश्चर्य होता है क्योकि एक साधारण सी महिला जब बच्चे को जन्म देती है तो उसके खून से भरे शरीर में स्तनों में भी दूध ( जिसका रंग सफ़ेद होता है ) कैसे और कहा से आ गया !
माँ बेटे का रिश्ता प्रेम-दया- करुणा- वात्सल्य का होता है और उस पवित्रता के कारण ही दूध भी सफ़ेद हो जाता है ! लेकिन आज के इन बुद्धिजीवी इंसान रूपी जानवर को कैसे समझाऊ की महापुरषो पर संदेह करना व्यर्थ है !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
आज मैंने एक खबर पढ़ी की कुछ बुद्धिजीवी लोग इस बात पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे है की महापुरषो के शरीर का रक्त सफ़ेद होता है और इस पर रिसर्च भी चल रही है की आखिर ऐसे कैसे होता था और होता भी था या नहीं ?
मुझे उन लोगो के आश्चर्य पर आश्चर्य होता है क्योकि एक साधारण सी महिला जब बच्चे को जन्म देती है तो उसके खून से भरे शरीर में स्तनों में भी दूध ( जिसका रंग सफ़ेद होता है ) कैसे और कहा से आ गया !
माँ बेटे का रिश्ता प्रेम-दया- करुणा- वात्सल्य का होता है और उस पवित्रता के कारण ही दूध भी सफ़ेद हो जाता है ! लेकिन आज के इन बुद्धिजीवी इंसान रूपी जानवर को कैसे समझाऊ की महापुरषो पर संदेह करना व्यर्थ है !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
No comments:
Post a Comment