विचार :-
मुझसे एक प्रश्न पूछा गया जिसका मैं जवाब उसी वक्त ना दे सका बाद में दिया आप भी देखे की क्या मेरा जवाब सही है !
प्रश्न :- मैं स्वर्ग अपनी मुठी में बंद कर लू इसके लिए क्या करू ?
मेरा जवाब था :- स्वर्ग को मुट्ठी में करने का मार्ग तो मुझे नहीं पता पर अपनी जीवन को स्वर्ग बनाने का मार्ग में अवश्य बता सकता हू ! इसके लिए सिर्फ पांच बातें याद रखे !
१.दिमाग को "ठंडा" रखो !
२.जेब को "गर्म" रखो !
३.आखों में "शर्म" रखो !
४.जुबान को "नर्म" रखो !
५.दिल में "रहम" रखो !
अगर ये पांच काम आप कर लो तो आपको फिर कही स्वर्ग ढूढ़ने जाने की जरुरत नहीं आपको स्वर्ग खुद ढूढता हुवा चला आएगा ! लेकिन दोस्तों कितनी विडम्बना है ना की हम स्वर्ग तो चाहते है मगर "स्वर्गीय" होना नहीं चाहते !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
मुझसे एक प्रश्न पूछा गया जिसका मैं जवाब उसी वक्त ना दे सका बाद में दिया आप भी देखे की क्या मेरा जवाब सही है !
प्रश्न :- मैं स्वर्ग अपनी मुठी में बंद कर लू इसके लिए क्या करू ?
मेरा जवाब था :- स्वर्ग को मुट्ठी में करने का मार्ग तो मुझे नहीं पता पर अपनी जीवन को स्वर्ग बनाने का मार्ग में अवश्य बता सकता हू ! इसके लिए सिर्फ पांच बातें याद रखे !
१.दिमाग को "ठंडा" रखो !
२.जेब को "गर्म" रखो !
३.आखों में "शर्म" रखो !
४.जुबान को "नर्म" रखो !
५.दिल में "रहम" रखो !
अगर ये पांच काम आप कर लो तो आपको फिर कही स्वर्ग ढूढ़ने जाने की जरुरत नहीं आपको स्वर्ग खुद ढूढता हुवा चला आएगा ! लेकिन दोस्तों कितनी विडम्बना है ना की हम स्वर्ग तो चाहते है मगर "स्वर्गीय" होना नहीं चाहते !
श्रेणिक जैन
जय जिनेन्द्र देव की
ओम् नमः सबसे क्षमा सबको क्षमा
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा
No comments:
Post a Comment