Monday, 20 February 2012

आपके जीवन से प्रेरणा कौन लेता है ?

आज का विचार श्रेणिक जैन की कलम से :-
जीवन जीने को तो पशु भी अपनी जिंदगी जीते है लेकिन हम इंसान है और इंसान प्रभु की सबसे सुन्दर गढ़ी आक्रति होती है जिसमे प्रभु ने दिमाग दिया यही दिमाग हमे अन्य से ऊपर रखता है !
इसीलिए हमे कुछ ऐसा करना चाहिए की मरने की बाद भी लोग हमे याद करे ऐसा ना हो की लोग दो पल के लिए याद करे और फिर भूल जाये, ऐसा कुछ करे की लोग आपके जीवन चरित्र से प्रेरणा ले !!!!
श्रेणिक जैन
उत्तम क्षमा पाप क्षय पुण्य जमा


No comments:

Post a Comment